, ,

दिवाली-छठ पर रेलवे का तोहफा, भोपाल मंडल से 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगे; यात्रियों को बड़ी राहत

Author Picture
Published On: 21 October 2025

दिवाली और छठ पर्व के दौरान जब घर जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है, तब रेलवे यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि भोपाल मंडल से होकर तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें न सिर्फ भीड़ कम करेंगी, बल्कि यात्रियों को लंबी वेटिंग से भी राहत दिलाएंगी। रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (01667/01668) ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और यह सेवा 1 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। गाड़ी संख्या 01667 हर शनिवार और मंगलवार दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01668 दानापुर से हर रविवार और बुधवार सुबह 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस ट्रेन के प्रमुख ठहराव में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और बक्सर जैसे स्टेशन शामिल हैं। दूसरी ट्रेन-रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर तक सफर आसान रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर फेस्टिवल स्पेशल (01703/01704) ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह सेवा 25 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी।

स्पेशल ट्रेनें चलेंगे

गाड़ी संख्या 01704 रीवा से हर शनिवार रात 10:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:05 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01703 डॉ. अंबेडकर नगर से हर रविवार रात 9:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सतना, जबलपुर, भोपाल, सीहोर, देवास और इंदौर समेत कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

तीसरी ट्रेन रीवा से हड़पसर के बीच सीधा कनेक्शन रीवा-हड़पसर फेस्टिवल स्पेशल (01751/01752) भी यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। गाड़ी संख्या 01751 रीवा से 26 अक्टूबर सुबह 6:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे हड़पसर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01752 हड़पसर से 27 अक्टूबर सुबह 6:40 बजे चलेगी और अगले दिन 6:25 बजे रीवा पहुंचेगी। इसका ठहराव सतना, कटनी, इटारसी, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव और अहिल्यानगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा।

रेलवे की अपील

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, ऐसे में लोग जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें। खासकर दिवाली और छठ पर पटना, रीवा, जबलपुर और पुणे की दिशा में यात्रा करने वालों के लिए ये ट्रेनें बहुत मददगार साबित होंगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp