MP के किसान इस वक्त कई मुश्किलों से गुजर रहे हैं। कभी मौसम की मार, तो कभी मंडियों में उचित दाम न मिलने से उनकी जेब खाली हो रही है। हालात ऐसे हैं कि मेहनत करके भी किसान को उसका सही हक नहीं मिल पा रहा। ऐसे में सरकार ने किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई थी, लेकिन अब इसी योजना पर सवाल उठने लगे हैं।
धार से उठा मामला
धार जिले के सरदारपुर से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ सीधी लूट की जा रही है। बीमा कंपनियां मोटी रकम वसूल रही हैं, लेकिन जब नुकसान की भरपाई की बारी आती है तो किसानों को चक्कर काटने पड़ते हैं।
ग्रेवाल ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनियों की इस कमाई में सरकार भी कहीं न कहीं साझेदार है। उन्होंने पूछा कि आखिर किसानों से प्रीमियम वसूलने के बाद भी समय पर क्लेम क्यों नहीं दिया जा रहा।
विधायक के तीखे सवाल
- क्या यह किसानों की जेब पर डाका नहीं है?
- क्या बीमा कंपनियों की दलाली में सरकार भी शामिल है?
- मोदी और शिवराज सरकार बताएं कि किसानों को धोखा देकर किसका भला हो रहा है?
उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच हो और किसानों को उनका हक तुरंत मिले।
धार जिले के सरदारपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से हुई लूट को लेकर कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल जी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, उन्हें ज़रूर सुनिए!
क्या ये किसानों की जेब पर डाका नहीं है?
क्या बीमा कंपनियों की दलाली में सरकार भी शामिल है?
मोदी जी और शिवराज… pic.twitter.com/e95apX8P8n— MP Congress (@INCMP) September 13, 2025
किसानों में गुस्सा
फसल बीमा योजना को लेकर किसानों में लंबे समय से नाराजगी है। कई बार यह शिकायत सामने आई है कि फसल खराब होने पर भी बीमा की राशि या तो बहुत कम मिलती है या महीनों तक लटकी रहती है। अब कांग्रेस विधायक के इस बयान से मामला और गरमाता दिख रहा है।
कांग्रेस इसे किसानों के साथ धोखा बता रही है, वहीं सरकार पर दबाव है कि वह इस पर स्पष्ट जवाब दे। किसानों की हालत पहले ही खराब है, ऐसे में बीमा योजना में गड़बड़ियां सामने आने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है।