मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना अब केवल संकल्प नहीं, बल्कि साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती आमजन के लिए बचत और समृद्धि का मीठा उपहार है। सोमवार को भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में आयोजित नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स प्रचार कार्यक्रम – बचत उत्सव में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आमजन से संवाद करते हुए यह बात कही।
बाजार में रौनक
मुख्यमंत्री ने सोमवारा क्षेत्र की पुलिस चौकी से दीपाली साड़ी हाउस तक पैदल भ्रमण किया। दुकानों में जीएसटी बचत उत्सव के स्टीकर्स चिपकाए और ग्राहकों से आत्मीय मुलाकात की। महिलाओं ने कम दरों पर खरीदारी की खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को मिष्ठान खिलाया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से स्वदेशी परिधानों की खरीद की और यूपीआई से भुगतान कर डिजिटल लेनदेन का संदेश भी दिया।
स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील
डॉ. यादव ने कहा कि जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली का बदलाव नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि जब हम स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे तभी देश आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा।
जीएसटी बचत उत्सव
—
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के चौक बाजार में बचत उत्सव में व्यापारियों और आमजन से की भेंटमुख्यमंत्री ने व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले लाभों की दी जानकारी@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @FinMinIndia @cbic_india… pic.twitter.com/5oDw6cklZJ
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 23, 2025
व्यापारिक संगठनों के साथ संवाद
चौक बाजार भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला में व्यापारिक, वाणिज्यिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे बाजारों की रौनक लौटेगी और सरकारों को विकास कार्यों के लिए अधिक संसाधन मिलेंगे। अब केवल दो स्लैब – 5 और 18 प्रतिशत – लागू हैं। आम जरूरतों की वस्तुएं 5 प्रतिशत स्लैब में रखी गई हैं, जबकि विलासिता की वस्तुएं 18 प्रतिशत जीएसटी दर में रहेंगी।
धार्मिक आस्था
मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में भ्रमण की शुरुआत कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन-पूजन से की और नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान व्यापारियों और आमजन ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
