, ,

SPA प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव का सरकार पर हमला, खर्चों को पब्लिक डोमेन में लाने की मांग; सांसद पर कार्रवाई की चेतावनी

Author Picture
Published On: 15 July 2025

भोपाल | समाजवादी पार्टी (SPA) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने मध्यप्रदेश सरकार पर सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे खर्च के बिल-वाउचर व अन्य दस्तावेज संबंधित विभाग के पोर्टल पर सार्वजनिक किए जाएं, जिससे आम नागरिक भी जान सकें कि सरकारी धन का कहां और कैसे उपयोग हो रहा है।भोपाल स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. यादव ने कहा, “शहडोल में ड्रायफ्रूट घोटाला और सीधी जिले में पेंट घोटाले जैसे मामलों ने यह साफ कर दिया है कि सरकारी पैसे की बंदरबांट खुलेआम हो रही है। शहडोल में चार लीटर पेंट लगाने के लिए 150 से ज्यादा मज़दूर दिखाए गए और अधिकारियों की यात्राओं में 14 किलो ड्रायफ्रूट के बिल लगाए जा रहे हैं।”

डॉ. यादव ने मांग की कि अधिकारियों या नेताओं की यात्राओं में खर्च होने वाले हर रुपये का डिजिटल रिकॉर्ड पब्लिक डोमेन में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में लेखा-जोखा छिपाया नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यह जनता के टैक्स का पैसा है।

सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

प्रेस वार्ता में डॉ. यादव ने एक भाजपा सांसद के उस कथित बयान पर भी नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने एक गर्भवती महिला को धमकी देने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “भाजपा महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन हकीकत में यदि कोई महिला अपनी बात कहती है, तो उसे धमकाया जाता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन करते हैं, लेकिन जब एक महिला सड़क की खराब हालत पर सवाल उठाती है, तो उसे ‘उठवा लेने’ की धमकी दी जाती है। भाजपा को अपने सांसद से माफी मंगवानी चाहिए, नहीं तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

उमा भारती को न बुलाने पर उठाए सवाल

डॉ. यादव ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भोपाल में हुए महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में न बुलाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उमा भारती पिछड़े वर्ग की महिला नेता हैं और पार्टी उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा, “क्या यही भाजपा की ‘महिला सशक्तिकरण’ की परिभाषा है? पार्टी के मंत्री और नेता पहले भी महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।”

भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने के संकेत

डॉ. यादव ने साफ संकेत दिए कि सपा आने वाले समय में भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोटालों की जांच की मांग को लेकर सपा राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp