,

भोपाल में विशेष पहल, मालती राय ने सफाई मित्रों के साथ त्योहार की बांटी खुशियां

Author Picture
Published On: 9 August 2025

भोपाल | रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को राजधानी भोपाल में एक विशेष पहल देखने को मिली, जब नगर निगम की पहली नागरिक मालती राय ने अपने सफाई मित्रों के साथ त्योहार की खुशियां बांटी। महापौर ने न केवल उन्हें राखी बांधी, बल्कि उनके कठिन परिश्रम और योगदान के प्रति सम्मान भी जताया।

त्योहार में जुड़ा सम्मान का भाव

सुबह 74 बंगला स्थित महापौर निवास पर सफाई मित्रों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां मालती राय ने उपस्थित सफाई कर्मियों को राखी बांधी, मिठाई और नारियल भेंट किए और उनके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मुख्य आयोजन हिंदी भवन में रखा गया, जहां नगर निगम के सीवेज प्रकोष्ठ के लगभग 125 सफाई मित्र पहुंचे।

महापौर के नेतृत्व में महापौर परिषद की महिला सदस्याएं, जोन अध्यक्ष और पार्षद बहनों ने भी एक-एक करके सभी सफाई मित्रों की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर सफाई कर्मियों के लिए रूमाल, नारियल और मिष्ठान वितरित किए गए, साथ ही सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ।

रक्षा का वचन भी हमारा

मंच से संबोधित करते हुए मालती राय ने कहा कि हमने सफाई मित्रों को केवल रक्षा सूत्र नहीं बांधा, बल्कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प भी लिया है। सफाई कर्मी दिन-रात शहर की स्वच्छता बनाए रखने में जुटे रहते हैं, ऐसे में उनका सम्मान हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी, ताकि सफाई मित्रों को समाज में बराबरी का स्थान मिले।

नगर निगम का पूरा अमला रहा मौजूद

इस मौके पर प्रभारी मुख्य अभियंता उदित गर्ग, महापौर परिषद सदस्य रविंद्र यति, आर.के. सिंह बघेल, सुषमा बबीसा, आनंद अग्रवाल, जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, आरती अनेजा, विनीता सोनी, पूजा शर्मा, पार्षद कुसुम चतुर्वेदी, प्रियंका मिश्रा, रीता विश्वकर्मा, शिखा गोहल और अनीता शुक्रवारे सहित बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने मिलकर सफाई मित्रों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और त्योहार की शुभकामनाएं साझा कीं।

खुशियों से भर गया माहौल

कार्यक्रम के दौरान भावुक क्षण भी आए, जब कुछ सफाई मित्रों ने बताया कि पहली बार किसी ने सार्वजनिक रूप से उन्हें इतना सम्मान दिया है। कई कर्मियों ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन बन गया। मिठाई और हंसी-मजाक के बीच माहौल एक बड़े परिवार जैसा हो गया।

संदेश के साथ समाप्त हुआ आयोजन

भोज के बाद कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि शहर की स्वच्छता सिर्फ सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। महापौर ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे न केवल सफाई मित्रों का सम्मान करें, बल्कि उनके काम में सहयोग भी दें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp