, ,

खंडेलवाल के स्वागत की तैयारियों का लिया जायजा, बोले कैलाश विजयवर्गीय;  भाजपा ही है असली लोकतांत्रिक दल

Author Picture
Published On: 5 July 2025

इंदौर | नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन को लेकर 7 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन और स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय होटल सोलारिस पहुंचे। यहां उन्होंने नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और अन्य नेताओं के साथ आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

भाजपा की विशेषता

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विजयवर्गीय ने भाजपा की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए नेता भी कह रहे हैं कि ऐसी पारदर्शिता और अनुशासन उन्होंने किसी अन्य दल में नहीं देखा। उन्होंने कहा, “प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जिस अनुशासन के साथ हुआ, वह भाजपा की विशेषता है। कार्यकर्ता जिंदाबाद-मुर्दाबाद की राजनीति नहीं करते, बल्कि निर्णयों को सहर्ष स्वीकारते हैं।”

मुस्कराते हुए संभाली बात

इसी बातचीत के दौरान विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई और वे गलती से ‘खंडेलवाल मुर्दाबाद’ बोल गए। पास बैठे विधायक मधु वर्मा ने तुरंत टोका “मुर्दाबाद नहीं, जिंदाबाद।” इस पर विजयवर्गीय ने मुस्कराते हुए बात संभाली और कहा, “हां यार, उसको डिलीट कर देना, इसमें कुछ बदमाशी मत कर देना।” यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और माहौल हल्का हो गया।

स्वागत हो सादगीपूर्ण

विजयवर्गीय ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल एक सहज, सरल और जमीनी कार्यकर्ता हैं। वे चाहते थे कि स्वागत सादगीपूर्ण हो, लेकिन कार्यकर्ताओं की भावना को देखते हुए प्रशासन से एक छोटी रैली की अनुमति ली गई है। यह रैली राऊ विधानसभा क्षेत्र से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी।

सातवां बड़ा आयोजन

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि यह उनके नेतृत्व में होने वाला सातवां बड़ा आयोजन होगा। इससे पहले के सभी कार्यक्रम न सिर्फ सफल रहे, बल्कि कार्यकर्ताओं से मजबूत जुड़ाव का उदाहरण भी बने। इस बार भी आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। विजयवर्गीय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गंभीर नेता को प्रशासन भी गंभीरता से सुनता है, जबकि नॉन सीरियस नेता को कोई महत्व नहीं देता। उन्होंने कहा, “जब मैं प्रदर्शन की बात करता हूं, तो प्रशासन हिल जाता है।”

शॉर्ट टर्म पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर विजयवर्गीय ने कहा, “यह शॉर्ट टर्म पॉलिटिक्स है, जो समाज में ज़हर घोलती है।” वहीं बिहार में कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के फोटो वाले सैनिटरी पैड बांटने पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस और राहुल गांधी अब जनता का विश्वास खो चुके हैं।” 7 जुलाई को खंडेलवाल खजराना गणेश मंदिर में दर्शन और गुरुद्वारे में अरदास करेंगे। इसके बाद, कार्यकर्ता उन्हें रैली के रूप में सोलारिस होटल तक लेकर आएंगे, जहां उनका स्वागत और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp