,

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र के लिए रेलवे पार्सल बुकिंग पर अस्थाई रोक, पढ़ें पूरी खबर

Author Picture
Published On: 22 January 2026

गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिल्ली क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर अस्थाई रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह आदेश भोपाल मंडल सहित सभी संबंधित रेल मंडलों में समान रूप से लागू होगा। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कदम सुरक्षा को सुनिश्चित करने और समारोह के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से उठाया गया है।

रेलवे के अनुसार दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर के लिए चार दिनों तक सभी प्रकार के पार्सलों के लेन-देन पर रोक रहेगी। इस दौरान पार्सल गोदामों का संचालन तथा रेलवे पार्सल पैकेजिंग से जुड़ी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।

गणतंत्र दिवस

निर्देशों के अनुसार यात्री कोचों में केवल व्यक्तिगत उपयोग का सामान ही ले जाया जा सकता है। पंजीकृत समाचार पत्र और पत्रिकाओं की बुकिंग केवल संबंधित वाणिज्यिक औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही संभव होगी। रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की पार्सल लोडिंग और अनलोडिंग गतिविधि प्रभावित नहीं हो।

रेल मंडलों एवं क्षेत्रीय जोनों में प्रभाव

यह आदेश देश के सभी रेल मंडलों और क्षेत्रीय जोनों पर भी समान रूप से लागू होगा। दिल्ली क्षेत्र में रुकने वाली ट्रेनों की लोडिंग और अनलोडिंग गतिविधियों पर भी 23 से 26 जनवरी तक रोक रहेगी। रेलवे ने यात्रियों और व्यापारिक संस्थाओं से समझदारी और सहयोग का आग्रह किया है, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात व्यवधान मुक्त रहे।

रेलवे ने यात्रियों और व्यवसायिक उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक पार्सल भेजने की योजना पहले ही बना लें। सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी पार्सल बुकिंग और लेन-देन को समारोह के पश्चात ही सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp