MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज अपने पांचवें और अंतिम दिन निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है। सरकार आज अनुपूरक बजट को सदन में पेश कर पारित कराएगी। इसके साथ ही सत्र का सबसे व्यस्त दिन होने की संभावना है, क्योंकि कुल 21 ध्यानाकर्षण सूचनाएं आज सदन में आने वाली हैं। आज जिन ध्यानाकर्षणों को लेकर सदन में बहस होनी है, उनमें कई गंभीर विषय शामिल हैं। विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। खासतौर पर भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में कथित वित्तीय अनियमितता और सिंगरौली जिले में बड़े पैमाने पर वन कटाई के मामले पर सदन में तीखी बहस होने के आसार हैं।
भोपाल स्थित RGPV में पदस्थापन, फंड आवंटन, निर्माण कार्यों और प्रशासनिक निर्णयों में अनियमितताओं के आरोप लंबे समय से उठते रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि विश्वविद्यालय में कई फैसले पारदर्शिता के बिना लिए गए, जिससे करोड़ों की वित्तीय गड़बड़ी हुई। इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
वन कटाई का विवाद सदन में
सिंगरौली जिले में कथित रूप से वनों की अवैध कटाई का मामला आज प्रमुखता से उठेगा। विपक्ष का आरोप है कि अनुमति के नाम पर बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई और हजारों पेड़ अवैध तरीके से काटे गए। स्थानीय अफसरों की मिलीभगत के आरोप भी लगाए गए हैं। विपक्ष इस मामले को “पर्यावरण का बड़ा नुकसान” बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग करेगा।इंदौर के एमवाय अस्पताल में नवजात बच्ची की चूहों द्वारा कुतरकर हुई दर्दनाक मौत का मामला भी आज सदन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। विपक्ष इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग करने वाला है।
108 एम्बुलेंस सेवा की देरी पर भी ध्यानाकर्षण
एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट योजना के तहत 108 एम्बुलेंस सेवा में देरी की लगातार शिकायतें सामने आती रही हैं। इस मुद्दे पर भी विधायक ध्यान आकर्षित करेंगे और सरकार से पूछेंगे कि समय पर आपातकालीन सेवा उपलब्ध क्यों नहीं हो रही। सूची के अन्य मुद्दों में निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, मैहर के पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने, मौसम आधारित फसलों पर कम बीमा राशि, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु की नियुक्ति और टीकमगढ़ में बने शासकीय भवनों के हैंडओवर जैसी सूचनाएं शामिल हैं।
