भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गतिविधि “खेलो भारत” के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का रविवार को भव्य और सफल समापन हुआ। भोपाल स्थित जेएनसीटी (JNCT) कैंपस में आयोजित इस खेल महोत्सव में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का शानदार उदाहरण देखने को मिला।
इस इंटर स्कूल टूर्नामेंट में खो-खो, बास्केटबॉल और फुटबॉल जैसी लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दो दिनों तक चले इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और फिटनेस का बेहतरीन प्रदर्शन किया। खेल मैदान पर दर्शकों की भी अच्छी मौजूदगी रही, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ता नजर आया।
भोपाल में 336 छात्र-छात्राओं की रही भागीदारी
टूर्नामेंट में भोपाल महानगर के कुल 24 स्कूलों की 24 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों में कुल 336 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आयोजकों के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य केवल जीत-हार नहीं, बल्कि छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित करना और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संदेश देना था।
अभाविप द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के अवसर पर देशभर में “स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम” अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और डिजिटल स्क्रीन से दूर कर शारीरिक गतिविधियों और खेलों से जोड़ना है। इसी विचार को साकार करने के लिए इस इंटर स्कूल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इन स्कूलों ने जीते खिताब
प्रतियोगिताओं के परिणामों की बात करें तो खो-खो (गर्ल्स और बॉयस वर्ग) में फादर अग्नेल स्कूल ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। बास्केटबॉल (गर्ल्स और बॉयस वर्ग) में बल भारती स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में कमलादेवी स्कूल की टीम विजेता रही।
समापन समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभाविप पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, स्कूल प्रबंधन, आयोजकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
