MP की राजनीति उस समय गर्मा गई जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट तैयारियों और कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी की गिरफ्तारी को लेकर मोहन सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से बजट के सुझाव तो मांग रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिछले बजट का पैसा आखिर गया कहां? सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाएं साल दर साल सिर्फ प्रेस नोट्स और घोषणाओं में दिखाई देती हैं, लेकिन ज़मीन पर ना बजट दिखता है और ना ही काम। उनका कहना था कि किसानों, दलितों, आदिवासियों, युवाओं और ओबीसी समुदाय के लिए न तो ठोस फंडिंग की गई और न ही नीतियों में कोई स्पष्ट दिशा दिखती है।
नेता प्रतिपक्ष ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की “प्राथमिकताएं” अब बदल चुकी हैं, जहां असली जरूरत सड़कों, अस्पतालों, स्कूलों और बिजली ढांचे को मजबूत करने की है, वहीं सरकार का खर्च हेलीकॉप्टर, चार्टर प्लेन, लक्ज़री गाड़ियों और बड़े बंगलों पर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस बार भी जनता के लिए झूठा बजट तैयार हो रहा है?
लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
इसी बीच उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को दिल्ली-राजस्थान पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से उठाए जाने को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया। सिंघार ने कहा कि SIR से जुड़े सवाल पूछना अपराध नहीं, बल्कि जनता का हक है। उन्होंने पूछा कि क्या सच बोलना अब भड़काऊ बयान माना जाने लगा है?
जनता पहले ही परेशान
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को लेकर जनता पहले ही परेशान है। 2003 की पुरानी सूची पर काम चल रहा है, जबकि उस समय न नए विधानसभा क्षेत्र थे, न परिसीमन पूरा था। कई लोग नाम जुड़वाने की कोशिश में भटक रहे हैं, लेकिन फॉर्म ही उपलब्ध नहीं हैं। सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर आधार कार्ड बनवाया गया, फिर वही आधार मतदाता सूची में क्यों नहीं माना जा रहा? जनता ये सवाल पूछेगी तो क्या उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा?
कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को दिल्ली–राजस्थान पुलिस मिलकर मध्यप्रदेश से उठा ले गई—क्यों?
क्या SIR घोटालों पर सवाल उठाना भड़काऊ है?
जब 2003 की पुरानी सूची पर काम हो रहा है—जिस समय न परिसीमन हुआ था, न लोकसभा–विधानसभा बनी थी—तो सवाल तो आम जनता भी पूछ रही है।
फॉर्म नहीं बंट… pic.twitter.com/YXfjqjyWjE
— Umang Singhar (@UmangSinghar) November 22, 2025
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी मनजीत घोषी के साथ खड़ी है और लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने की किसी भी कोशिश का विरोध किया जाएगा। अंत में उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की लड़ाई” अब और मज़बूती से लड़ी जाएगी। कांग्रेस बजट के झूठ और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के दमन दोनों मुद्दों पर मैदान में उतर चुकी है।
