भोपाल | मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर के मूडरा/मुंगावली इलाके में गजराज लोधी और उनके परिवार की रहस्यमयी गुमशुदगी को लेकर सरकार से जवाब माँगा है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार 14 दिन से लापता है और सरकार खामोश है।पटवारी ने दावा किया कि गजराज लोधी और उनके भाई रघुराज लोधी एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही अपने पूरे परिवार समेत गायब हैं। “यह सिर्फ गुमशुदगी नहीं है, यह प्रदेश की कानून व्यवस्था और सत्ता की तानाशाही मानसिकता का आईना है।”
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद गांव जाकर परिजनों से मिल चुके हैं। परिजनों ने स्पष्ट कहा कि एफआईआर के बाद से गजराज लोधी, उनके भाई और पूरा परिवार लापता है। कोई जानकारी नहीं है कि वे कहाँ हैं, कैसे हैं।
पटवारी ने किया सवाल
बता दें कि अध्यक्ष ने सवाल किया, “क्या गजराज लोधी का अपहरण हुआ है या हत्या कर दी गई है? अगर नहीं, तो अब तक सामने क्यों नहीं लाया गया?” उन्होंने कहा, “गजराज ने खुद बताया था कि उनके साथ मारपीट हुई, मल खिलाया गया, धमकाया गया। उनके पास वीडियो सबूत भी हैं। वे लगातार 15 दिन तक प्रशासन और नेताओं से गुहार लगाते रहे, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।”
पटवारी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया, तो उल्टा उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। “पीड़ित की मदद करने पर अपराधी बना दिया गया। ये कैसा न्याय है?”
मुख्यमंत्री जी,
अब आप ही बताएं,
गजराज गुमशुदा क्यों है?📍Bhopal@PMOIndia#Press_Conference@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/YgCzvrRkur
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 11, 2025
माफियाओं का अड्डा
आगे उन्होंने कहा कि क्या मध्यप्रदेश माफियाओं का अड्डा बन गया है? पीड़ित को संरक्षण नहीं, प्रताड़ना मिल रही है। ये सरकार किस दिशा में जा रही है? पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया कि जब वे खुद कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हैं, तो क्या उनकी पार्टी की सरकार में ऐसे मामलों पर चुप्पी जायज है? यदि सरकार के पास परिवार की जानकारी है, तो उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? यदि नहीं है, तो क्या सरकार सच छिपा रही है?
कांग्रेस की चेतावनी
जीतू पटवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस इस मामले को अब दबने नहीं देगी। यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेशभर में आंदोलन होगा और विधानसभा में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा।
