,

ग्वालियर: एक साल से फरार 2 हजार के इनामी आरोपी को माधौगंज पुलिस ने दबोचा, राखी पर लौटा था घर

Author Picture
Published On: 10 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने रंगदारी व मारपीट के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह रक्षाबंधन के मौके पर घर लौटा था। मौका पाकर माधौगंज थाना पुलिस ने उसे गुढ़ा इलाके से पकड़ लिया।

मिठाई खरीदते समय हुई गिरफ्तारी

थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू पायगा, गुढ़ा निवासी नरेश धानुक पुत्र पंचम सिंह अपने घर आया हुआ है। इसके बाद एएसआई पूरन कुशवाह, आरक्षक जितेंद्र तुरेले और संतोष सिंह की टीम मौके पर भेजी गई।

जब पुलिस पहुंची, उस समय आरोपी एक दुकान से मिठाई खरीद रहा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम पहले से सतर्क थी और बिना कोई मौका दिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अगस्त 2024 का मामला

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अगस्त 2024 में नरेश धानुक ने अपने साथियों संतोष परिहार, चीकू परिहार और रंजीत के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर सूरज धानुक से टेरर टैक्स (रंगदारी) मांगी थी। जब सूरज ने रकम देने से इंकार किया, तो चारों ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया था।

तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके

इस वारदात के बाद पुलिस ने संतोष परिहार, चीकू परिहार और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नरेश घटना के बाद से फरार हो गया। उस पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि एक साल की फरारी के दौरान नरेश को किसने पनाह दी और मदद की। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में मिले नामों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp