ग्वालियर शहर में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 25 दिसंबर से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। मेले में व्यापार करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों को तैयार कर रहे हैं। मेला प्राधिकरण ने सभी दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी हैं। मेला में सैलानियों की सबसे ज्यादा भीड़ झूला सेक्टर में देखने को मिलती है। यहां अलग-अलग डिजाइन और प्रकार के झूले लगाए जाते हैं, जिनका आनंद लेने के लिए बच्चे और युवा बड़ी संख्या में आते हैं। मेला प्राधिकरण का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर दी जाएंगी।
अधिकारियों ने की बैठक
मेले की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री और एडीजीपी आशीष सक्सेना ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव, प्रभारी कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघप्रिय, सीईओ जिला पंचायत, एडीएम और मेला सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति और सुरक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले में झूलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। अस्थायी चिकित्सालय, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, मेला परिसर में अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम, एडिशनल एसपी और नगर निगम अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था, सुरक्षा और पार्किंग के प्रबंध किए जाएंगे। फायर ब्रिगेड और पुलिस की उपलब्धता के लिए मेला प्राधिकरण ने दो लाख रुपए की धनराशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। मजिस्ट्रियल अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय कलाकार
एडीजीपी आशीष सक्सेना ने कहा कि मेले में सैलानियों की सुरक्षा और अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता से किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों को मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्वालियर मेला प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल मेला 25 दिसंबर से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा, ताकि सैलानी और दुकानदार दोनों लाभान्वित हों।
