,

ग्वालियर: ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम ने 24.50 लाख हड़पे, 15 साल की नौकरी के बाद मालिक को दिया धोखा

Author Picture
Published On: 12 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक सुनील माहेश्वरी के साथ उनके भरोसेमंद मुनीम ने ही गद्दारी कर दी। करीब 15 साल से कंपनी में काम कर रहे मुनीम दरिया सिंह सोमरा पर आरोप है कि उसने ट्रकों का भाड़ा वसूलकर फर्म के खाते में जमा करने के बजाय अपने पास रख लिया और तीन महीनों में यह रकम 24.50 लाख रुपए तक पहुंच गई।

कैसे खुली पोल

मुनीम के कामकाज पर शक तब हुआ जब मुंबई से ग्वालियर आए माल का भाड़ा समय पर खाते में जमा नहीं हुआ। 3 मई को नीरज डेंगरे नामक कारोबारी ने 107 बोरी लोंग भेजी थी, जिसका 33,600 रुपए भाड़ा 9 जून तक कंपनी को नहीं मिला। जब ट्रांसपोर्टर ने डेंगरे से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि भाड़ा तो 15 मई को नकद में मुनीम को दे दिया गया था।

इसके बाद माहेश्वरी ने बाकी ग्राहकों से भी हिसाब चेक किया। कागजात खंगालने पर सामने आया कि कई व्यापारियों से वसूली गई रकम भी खाते में नहीं पहुंची। कुल मिलाकर मुनीम ने करीब साढ़े 24 लाख रुपए हड़प लिए।

पहले बहाने, फिर धमकियां

पैसों के बारे में पूछने पर दरिया सिंह ने 10 दिन में रकम लौटा देने का वादा किया, लेकिन 18 जून के बाद वह दफ्तर आना ही बंद कर दिया। फोन पर संपर्क होने पर वह गाली-गलौज पर उतर आया और साफ कह दिया कि पैसे खर्च हो चुके हैं, अब वापस नहीं करेगा।

पुलिस की कार्रवाई

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, शिकायत की जांच के बाद आरोपी मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp