मुड़िया मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, ग्वालियर तक दौड़ेगी नई दिल्ली- आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस; देखें टाइमिंग

Author Picture
Published On: 6 July 2025

ग्वालियर | दिल्ली-NCR से मुड़िया मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि शनिवार यानि 5 जुलाई से 12 जुलाई तक नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर तक विस्तार कर दिया गया है, जिसके चलते इस ट्रेन के संचालन समय में बदलाव हुआ है। 13 जुलाई को यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से संचालित होकर वापसी में आगरा कैंट तक ही चलेगी।

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर तक इस ट्रेन का विस्तार होने के चलते यह ट्रेन सुबह 05.45 बजे आगरा कैंट से संचालित होगी। उन्होंने बताया कि मुड़िया मेला के चलते यह फैसला लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं का सफर आसान हो सकें।

ये रहेगा नया शेड्यूल

नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रात 1 बजे ग्वालियर स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात 01.30 बजे मुरैना स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद चलते हुए रात 02.10 बजे धौलपुर और अल सुबह 03.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यहां से सुबह 05.45 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी का समय

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन शाम 05.40 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होकर रात साढ़े नौ बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 10.23 बजे धौलपुर, 11.03 बजे मुरैना और 11.45 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचेंगी। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से मुड़िया मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के विस्तार का सीधा फायदा पहुंचेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp