ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर 50 प्रतिशत आरटीओ शुल्क में छूट की घोषणा के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। छूट का ऐलान होते ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। मेले में इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए करीब 35 से 40 छोटे-बड़े शोरूम तैयार किए गए हैं, जहां कंपनियों ने अपने नए मॉडल्स की डिस्प्ले भी शुरू कर दी है।
आरटीओ छूट की घोषणा के बाद पहले जहां कई शोरूम अधूरे नजर आ रहे थे, वहीं अब उनके निर्माण कार्य में भी तेजी आ गई है। मकर संक्रांति के मौके पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में लोग नई गाड़ियों की जानकारी लेने पहुंचे, वहीं कई ग्राहकों ने मौके पर ही प्री-बुकिंग कर छूट का लाभ उठाया। व्यापारियों के मुताबिक, छूट ने बाजार में सकारात्मक माहौल बना दिया है।
ग्वालियर व्यापार मेला
मकर संक्रांति के शुभ अवसर का खास असर बिक्री पर देखने को मिला। कई ग्राहक डिलीवरी के इंतजार में यार्ड में खड़ी अपनी प्री-बुकिंग वाली गाड़ियों के पास पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। नई गाड़ियों पर फूल-मालाएं चढ़ाई गईं और नारियल फोड़े गए। ग्राहकों का मानना है कि शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदना और उसका पूजन करना सौभाग्य का प्रतीक होता है।
व्यापारियों की बढ़ी बिक्री
ऑटोमोबाइल कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि आरटीओ शुल्क में छूट से बिक्री को बड़ा बढ़ावा मिला है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे मेले की गतिविधियां बढ़ेंगी, वैसे-वैसे प्री-बुकिंग और बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। खासकर मध्यम वर्ग के ग्राहकों में इस छूट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
निकुंज मोटर के शोरूम पर सेल्स मैनेजर सुजा उल रहमान ने बताया कि आरटीओ कार्यालय शुरू होने तक वाहनों की डिलीवरी संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन बड़ी संख्या में ग्राहकों ने पूरा भुगतान कर प्री-बुकिंग कराई है। लगभग 50 से ज्यादा लोग यार्ड में पहुंचकर अपनी नई गाड़ियों का पूजन कर चुके हैं। आरटीओ से अनुमति मिलते ही सभी वाहनों की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
मेले में आगे और बढ़ेगी भीड़
व्यापारियों और आयोजकों को उम्मीद है कि आरटीओ शुल्क में छूट और मेले के आकर्षण के चलते आने वाले दिनों में ग्वालियर व्यापार मेले का ऑटोमोबाइल सेक्टर और ज्यादा गुलजार रहेगा।
