, ,

भिंड में शर्मनाक दबंगई, पैर न छूने पर युवक की पाइप से पिटाई; जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

Author Picture
Published On: 20 July 2025

भिंड | मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभ्य समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां कुछ दबंगों ने एक युवक को सिर्फ इसलिए बर्बरता से पीट दिया क्योंकि उसने उनके पैर छूने से इनकार कर दिया। जब युवक ने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, तो उसे लोहे के पाइप से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक दूसरे को धमका रहे हैं, “पैर छू, वरना अंजाम भुगत।” जब युवक नतमस्तक नहीं हुआ, तो दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है, लेकिन खौफ भी, क्योंकि आरोपी खुले घूम रहे हैं।

राजनीतिक हलचल भी तेज

इस अमानवीय कृत्य पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया – “क्या यही है आपकी रामराज्य की कल्पना? क्या आत्मसम्मान की कीमत अब पाइप की मार हो गई है?” पटवारी ने सीधे प्रदेश के गृह मंत्री से सवाल किया कि कानून का डर आखिर क्यों खत्म होता जा रहा है।

नहीं है पहली वारदात

यह कोई पहली घटना नहीं है, जब भिंड दबंगों की मनमानी का गवाह बना है। हाल ही में लहार क्षेत्र में एक महिला ने भाजपा नेता के करीबी बताए जा रहे शख्स पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोपी फिलहाल महाराष्ट्र जेल में बंद है। वहीं कुछ दिन पहले नीलगंगा क्षेत्र में एक रात में चार घरों और एक कॉस्मेटिक दुकान में चोरी की वारदातें हुईं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

स्थानीय पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जनता पूछ रही है- क्या भिंड में कानून अब सिर्फ किताबों तक सीमित रह गया है?

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp