ग्वालियर | रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ग्वालियर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हर कोई अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर पहुंचना चाहता है, लेकिन रेलवे और बस सेवाएं इस अचानक बढ़े यातायात का बोझ उठाने में पूरी तरह जूझती नज़र आईं।
स्थिति यह है कि सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी और रिजर्व कोच तक जनरल डिब्बों में तब्दील हो चुके हैं। यात्रियों को खड़े-खड़े सफर करना पड़ रहा है, जबकि जनरल कोचों में लोग गेट पर लटककर यात्रा कर रहे हैं।
प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं
गुरुवार और शुक्रवार को स्टेशन का नज़ारा किसी मेले से कम नहीं था। प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भर गए। ट्रेन आने से पहले ही लोग एक-दूसरे को धकियाते हुए कोच में चढ़ने की कोशिश करते रहे। आरपीएफ के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे, लेकिन हालात कई बार बेकाबू होते दिखे।
स्लीपर में जनरल टिकट वाले यात्री
टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनें लगी रहीं। कई जनरल टिकट वाले यात्री भीड़ की वजह से स्लीपर कोचों में घुस गए, जिससे सीट रिजर्व कराने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैठने तो दूर, लोगों को खड़े रहने की जगह मिलना भी मुश्किल हो गया।
सिर्फ स्टेशन ही नहीं, रोडवेज और प्राइवेट बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भीड़ से हालात बिगड़ गए। टीकमगढ़, भिंड, डबरा, मुरैना, झांसी और दतिया जैसे इलाकों की ओर जाने वाली बसों में लोगぎ खचाखच भरे नजर आए। त्योहार की इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कई बस ऑपरेटरों ने 30 से 50 रुपए तक अतिरिक्त किराया वसूला।
भीड़ को देखते हुए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन-झांसी स्पेशल ट्रेन (01824) शुरू की है, जो 9 से 11 अगस्त तक रोज चलेगी। यह ट्रेन रात 2 बजे निजामुद्दीन से रवाना होकर मथुरा, आगरा, मुरैना होते हुए ग्वालियर सुबह 7:28 बजे पहुंचेगी और झांसी सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी।