,

ग्वालियर में आज वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा, महापुरुषों की झांकियां और हजारों बाइकों के साथ 15 किमी का सफर

Author Picture
Published On: 14 August 2025

ग्वालियर | स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी भव्य ‘वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा’ निकालेगी। इस आयोजन में महापुरुषों की ऐतिहासिक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी, जबकि हजारों युवा मोटरसाइकिलों के साथ देशभक्ति का संदेश देंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ये नेता एमएलबी कॉलेज मैदान से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यात्रा का रूट

तिरंगा यात्रा दोपहर 3 बजे एमएलबी कॉलेज मैदान से शुरू होकर अचलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग, इंदरगंज चौराहा, पुराना हाईकोर्ट मार्ग, लोहिया बाजार, नया बाजार चौराहा, दाल बाजार, इंदरगंज, हॉस्पिटल रोड, राज पाएगा रोड, नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी चौराहा, एजी ऑफिस पुल, राजमाता चौराहा, तानसेन होटल मार्ग, आकाशवाणी चौराहा, ठाठीपुर चौराहा, नदी पार टाल, बारादरी चौराहा, मुरार थाना, सात नंबर चौराहा, सूर्य मंदिर, पिंटो पार्क, दीनदयाल नगर, सिंधिया चौराहा, पटरी रोड, गोला का मंदिर चौराहा, श्याम वाटिका, हजीरा, स्टेट बैंक चौराहा, मोती महल, नदी गेट, जयेंद्रगंज होते हुए पुनः एमएलबी कॉलेज मैदान पर समाप्त होगी।

15 किमी का सफर

करीब 15 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक साहब सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश राजे, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp