,

YEF भारत समिट से पहले इंदौर पहुंचे CM, दिसंबर का आखिरी हफ्ता MP के लिए ऐतिहासिक

Author Picture
Published On: 20 December 2025

मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल में मेट्रो के संचालन को 2047 के विकसित भारत लक्ष्य से जोड़ते हुए इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों का विकास भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिससे शहरी जीवन अधिक सुगम और आधुनिक बनेगा। भोपाल मेट्रो के शुभारंभ पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी सप्ताह ग्वालियर के लिए उद्योग के लिहाज से अहम दिन आने वाला है। इसके साथ ही प्रदेश को चार नए मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इन मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा दोनों को मजबूती मिलेगी।

यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम भारत के मध्यप्रदेश चैप्टर की ओर से शनिवार को इंदौर में वायईएफ भारत समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय फ्लैगशिप समिट “नेशन फर्स्ट” की सोच पर आधारित है, जिसका मकसद देश में उद्यमिता को बढ़ावा देना और युवा कारोबारियों को सही दिशा दिखाना है।

होगा आयोजन

समिट का आयोजन शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह करीब 11 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी भी रहेगी। आयोजन में देशभर से उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, उद्यमी और विचारक हिस्सा लेंगे। समिट में भारतीय पॉडकास्टर राज शमनानी, आध्यात्मिक वक्ता अमोघ लीला दास और कार्नीलियन एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर व सीआईओ विकास खेमनानी जैसे नामचीन वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। इनके अलावा कई लीडर्स और चेंजमेकर्स भी मंच से युवाओं को संबोधित करेंगे।

नेतृत्व पर मंथन

आयोजकों के अनुसार यह समिट स्टार्टअप फाउंडर्स, युवा उद्यमियों और बिजनेस लीडर्स के लिए सीखने और नेटवर्किंग का बड़ा अवसर होगी। यहां नवाचार, नेतृत्व, रोजगार सृजन और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की जाएगी, जिससे नई सोच और नए विचारों को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp