,

इंदौर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जीतू पटवारी बोले- “30% कमीशन पर चल रहा सिस्टम”

Author Picture
Published On: 9 July 2025

इंदौर | नगर निगम में कथित भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को इंदौर के सभी 22 जोनों पर एक साथ प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की। उन्होंने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, संपत्तिकर और जलकर में बढ़ोतरी, Z शेप ब्रिज की अनियमितता और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला।

“30 प्रतिशत कमीशन पर चल रहा निगम”

मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि इंदौर में नगर निगम फाइल पास कराने से लेकर ठेका मंजूर कराने तक 30 प्रतिशत कमीशन के आधार पर काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कमीशन सिस्टम पार्षदों, एमआईसी सदस्यों और महापौर तक बंटता है। उन्होंने कहा, “इंदौर ने महापौर, सांसद और 9 विधायक बीजेपी को दिए, लेकिन बदले में क्या मिला? संपत्तिकर 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया, जलकर 200 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया। करोड़ों रुपये की फर्जी फाइलें तैयार कर ठेकेदारी में खुला खेल किया गया।”

Z शेप ब्रिज बना भ्रष्टाचार का प्रतीक

इंदौर में बन रहे Z शेप ब्रिज को लेकर पटवारी ने सवाल उठाया कि यह परियोजना जनता की सहूलियत के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। उन्होंने कहा, “चार लोगों की जान ट्रैफिक जाम में जा चुकी है, फिर भी ऐसे ब्रिज बनाए जा रहे हैं, जिनकी जानकारी न सांसद को है, न विधायक को, न महापौर को। अगर ये चुप हैं, तो या तो आंखें बंद किए बैठे हैं या भ्रष्टाचार में भागीदार हैं।”

जनप्रतिनिधियों पर भी हमलावर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट पर भी तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सांसद कभी जनता के मुद्दों पर नहीं बोलते और मंत्री पत्रकारों से भी धमकी के लहजे में बात करते हैं। जबकि जनता की सेवा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है।” पटवारी ने पार्षदों की संपत्ति पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “जो 10 साल पहले गरीब थे, आज फॉरच्यूनर में घूम रहे हैं। यह ईमानदारी नहीं, भ्रष्टाचार का परिणाम है।”

बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान पटवारी ने ऐलान किया कि अगर हालात नहीं बदले, तो कांग्रेस 25 हजार लोगों के साथ नगर निगम का घेराव करेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब सिर्फ विपक्ष नहीं, जनता की आवाज बनकर खड़ी है। भ्रष्ट व्यवस्था को खत्म करने के लिए हमें जनता का साथ चाहिए।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp