इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण हुई निर्दोष नागरिकों की मौतों और भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में लगातार गिरती पेयजल गुणवत्ता के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर ने सोमवार को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के जवाहर भवन, रोशनपुरा चौराहा पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
उपवास कार्यक्रम का आह्वान जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने किया। वे स्वयं भी उपवास में शामिल हुए और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भागीरथपुरा स्वच्छ पानी के लिए संघर्ष की मजबूरी
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता आज स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए संघर्ष करने को मजबूर है। शहरों की कई बस्तियों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि संवेदनहीन राज्य सरकार और भ्रष्ट नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर ने राज्य सरकार से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की उच्चस्तरीय जांच कराने, जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पारदर्शी और ठोस व्यवस्था लागू करने की मांग की।
सरकार पर लापरवाही का आरोप
नेताओं ने कहा कि पेयजल संकट अब केवल एक प्रशासनिक समस्या नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुका है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भयावह हो सकते हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जनता की जान से जुड़े इस सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं की रही मौजूदगी
उपवास कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव, पूर्व हुजूर विधानसभा प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव जेपी धनोपिया और अमित शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार सिंह, दीपचंद यादव, पूर्व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना, युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमित खत्री, प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा, पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मारण, पूर्व पार्षद वहीद लश्करी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फहीम बख्श सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
