इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए MR-10 रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई गई है। करीब 48 करोड़ रुपए की लागत राशि से बनने वाला यह ब्रिज वर्तमान में फोरलेन हैं, जिसकी चौड़ाई बढ़ाकर अब आठ लेन की जाएगी।
इस रेलवे ओवरब्रिज की चार लेन कुमेड़ी की तरफ बनेगी। इस ROB का निर्माण कार्य पूरा होने पर उज्जैन जाने वालों के अलावा सुपर कॉरिडोर, रिंग रोड, विजय नगर और मेट्रो रूट से होकर गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा। लोगों को ट्रैफिक जाम के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
इन क्षेत्रों मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
इंदौर डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (IDA) ने MR-10 रेलवे ओवरब्रिज को फोरलेन बनाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी। आठ एजेंसियों ने निर्माण कार्य में रुचि दिखाई है और अब इनके टेंडर का मूल्यांकन किया जा रहा है। अगले एक सप्ताह में एजेंसी तय कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि यह रेलवे ओवरब्रिज इंदौर के तेजी से विकसित हो रहे सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड जैसे क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है और मेट्रो लाइन के साथ-साथ ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाता है।
IDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए रेलवे और अन्य विभागों से जरूरी एनओसी पहले ही ली जा चुकी है। इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और इस काम को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी चौड़ाई बढ़ने से शहर की आबादी को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।
नए ब्रिज का होगा निर्माण
इस आरओबी की लंबाई 713.5 मीटर होगी और इसे 45 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके साथ ही, विजय नगर की तरफ की पुलिया को भी चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में स्थित रेलवे ओवरब्रिज फोरलेन होने से खासकर पीक आवर्स के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए फोरलेन का एक और नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा।