इंदौर पुलिस ने एमडी ड्रग तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना अबान शकील बताया जा रहा है, जो गोवा, इंदौर, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में एमडी ड्रग की सप्लाई करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह में दो युवतियां सक्रिय रूप से पैडलर के तौर पर काम कर रही थीं, जिन पर शक न हो, इसी रणनीति के तहत उन्हें आगे किया जाता था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अबान और उसका साथी बाबा शर्मा युवतियों को मोटे कमीशन और ड्रग्स की मुफ्त खुराक का लालच देकर तस्करी के धंधे में शामिल करते थे। आमतौर पर युवतियों पर शक कम होने के कारण वे आसानी से ड्रग्स की डिलीवरी कर लेती थीं। इसी नेटवर्क के जरिए एमडी ड्रग्स की सप्लाई कई राज्यों में फैलाई जा रही थी।
इंदौर निशानदेही पर कई गिरफ्तारियां
अबान की निशानदेही पर पुलिस ने बाबा शर्मा समेत दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अबान और बाबा शर्मा एक संगठित अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का हिस्सा हैं, जो चार से पांच राज्यों में सक्रिय था। अब तक इस मामले में कुल चार तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में ड्रग्स का कारोबार
पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा शर्मा, अलीशा मसीह और नेहा इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे। इन्होंने कई हाई-प्रोफाइल पार्टियां आयोजित कीं, जिनमें एंट्री फीस 10 से 15 हजार रुपये तक रखी जाती थी। इन्हीं पार्टियों में रईस युवाओं को एमडी ड्रग्स परोसी जाती थी और पार्टी कल्चर के नाम पर उन्हें नशे का आदी बनाया जाता था।
पार्टी कल्चर के जरिए युवाओं को फंसाने की साजिश
गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। पहले युवाओं को ग्लैमरस पार्टियों में बुलाया जाता, फिर धीरे-धीरे एमडी की खुराक देकर उन्हें नशे की लत में धकेल दिया जाता। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य गोवा, दिल्ली, इंदौर, भोपाल और मुंबई में ऐसी पार्टियों का आयोजन करते रहे हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एमडी ड्रग्स की सप्लाई गोवा सहित कई राज्यों के पब, बार और क्लबों में 10 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से की जाती थी। फिलहाल पुलिस ड्रग्स के सोर्स को लेकर आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
क्रिकेट एसोसिएशन ने तोड़ा नाता
ड्रग तस्करी मामले में नाम सामने आने के बाद भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन ने अबान शकील को अपनी प्रारंभिक और आजीवन सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। एसोसिएशन ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। अबान कोहेफिजा इलाके में करोड़ों की कोठी में रहता था और लग्जरी कारों का शौक रखता था। वह नए भोपाल के क्लब और लाउंज में अक्सर देखा जाता था।
