,

इंदौर STF की बड़ी कार्रवाई: 5 अवैध पिस्तौल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
Published On: 24 January 2026

MP पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संयुक्त ऑपरेशन में STF की दो विशेष टीमों ने कार्रवाई कर 5 अत्याधुनिक पिस्तौलें और मैगजीन जब्त कीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सफलता अवैध शस्त्रों के नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है।

यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चौहान के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन में शामिल पहली टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रमेश चौहान ने किया, जिनके साथ प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र गुप्ता और आरक्षक विवेक द्विवेदी मौजूद रहे। दूसरी टीम में प्रधान आरक्षक आदर्श दीक्षित, आरक्षक देवराज बघेल और आरक्षक देवेन्द्र सिंह शामिल थे। दोनों टीमों ने समन्वय के साथ पूरी योजना को अंजाम दिया।

इंदौर STF की बड़ी कार्रवाई

STF को अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ी एक पुख्ता और विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद दोनों टीमों को तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की और दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली। विधिवत तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 5 आधुनिक पिस्तौलें और मैगजीन बरामद की गईं। पूछताछ में दोनों ने अपना निवास ग्राम बोराड़िया, थाना भिकनगांव, जिला खरगोन बताया। जब उनसे शस्त्र लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद सभी हथियारों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार मामला दर्ज किया गया।

हथियारों की सप्लाई

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त किए गए हथियार कहां से लाए गए थे, इन्हें किसे सप्लाई किया जाना था और इनके संभावित उपयोग क्या हो सकते थे। जांच का दायरा हथियारों के सप्लाई नेटवर्क, दलालों और अन्य संभावित आरोपियों तक बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जाएगी।

कानूनी कार्रवाई जारी

मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। STF अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अवैध हथियारों के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp