इंदौर | मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंदौर के 75 छात्रों के लिए फिर से NEET- UG की परीक्षा का आयोजन होगा. इंदौर हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को फिर से परीक्षा के आयोजन और जल्द परिणाम घोषित करने के आदेश दिए हैं. याचिकाकर्ता की रैंक केवल उसकी दोबारा होने वाली परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मानी जाएगी.
परीक्षा केंद्रों पर गुल हुई थी बिजली
बता दें कि 4 मई को NEET- UG की परीक्षा के दौरान इंदौर और उज्जैन के कई परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल हो गई थी. छात्रों ने कोर्ट से कहा कि बिजली चले जाने से परीक्षा पर असर पड़ा है. इस परीक्षा में केवल उन्हीं 75 छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जिन्होंने 3 जून से पहले इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
बिजली बंद कराकर पढ़ा परीक्षा पेपर
पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज ने कोर्ट रूम की बिजली बंद कराकर परीक्षा पेपर पढ़ा था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था, ताकि उस वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके, जिसमें छात्रों को परीक्षा देनी पड़ी थी. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की कोई गलती नहीं होने के बावजूद, उन्हें बिजली कटौती की वजह से असुविधाजनक स्थिति में डाल दिया गया था.