, ,

7 जुलाई को इंदौर में BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, स्वागत में कार्यक्रम आयोजित

Author Picture
Published On: 5 July 2025

इंदौर | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई को अपने प्रथम इंदौर प्रवास पर आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि बड़ी रैली निकालकर जनजीवन को प्रभावित नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर एक गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी अपनी एकजुटता और अनुशासन का परिचय देगी। संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने बैठक में कहा, “इंदौर के कार्यकर्ताओं ने हमेशा ऐसे आयोजन किए हैं जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बने हैं। यह कार्यक्रम भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगा।”

नगर प्रभारी और नागदा विधायक तेज बहादुर चौहान ने कहा कि पार्टी में “साधारण कार्यकर्ता को सर्वोच्च पद तक पहुँचाने की परंपरा है, और यह कार्यक्रम उसी का उत्सव है।”

गुरुद्वारा में लेंगे आशीर्वाद

प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल भगवान खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे राऊ विधानसभा में स्थित बंदी छोड़ गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।

होगा भव्य स्वागत समारोह

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने जानकारी दी कि खंडेलवाल के स्वागत हेतु शुभकारज गार्डन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बूथ त्रिदेव, शक्ति केंद्र की टोलियाँ, मंडल, नगर और प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए 5 जुलाई को सभी विधानसभाओं में तैयारी बैठकें होंगी। कार्यक्रम के संचालन हेतु वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न विधानसभाओं, मोर्चों और प्रकोष्ठों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

नेताओं में बढ़ी सक्रियता

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम को लेकर पार्टी के भीतर शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी है। जानकारी के अनुसार, नगर निगम में एल्डरमैन की नियुक्तियाँ, निगम-मंडलों में दायित्व, और प्रदेश व शहर इकाई के गठन जैसे महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय खंडेलवाल के कार्यकाल में ही लिए जाने हैं। ऐसे में कई नेता इस कार्यक्रम में अपनी सक्रियता और प्रभाव प्रदर्शित कर प्रदेश अध्यक्ष की नजर में स्थान बनाने की कोशिश करेंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp