भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इंदौर इकाई में अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ रही है। दो दिन पहले जहां खजराना में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इंदौर-5 के विधायक महेंद्र हार्डिया और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हुई थी, वहीं अब इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला पर उनके ही करीबी माने जाने वाले जीतू चौधरी ने बड़ा हमला बोला है।
चौधरी का आरोप
जीतू चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि अगर उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ विधायक रमेश मेंदोला की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मौत का डर नहीं है और चाहे जेल में डाल दो, लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। चौधरी की इस पोस्ट के बाद पूरे शहर में हलचल मच गई है।
गरबा महोत्सव
सूत्रों की मानें तो मामला कनकेश्वरी ग्राउंड में होने वाले गरबा महोत्सव से जुड़ा है। चौधरी का कहना है कि यह गरबा निशुल्क बताया गया था, लेकिन यहां लोगों से 100 से लेकर 1000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। उनका आरोप है कि इस वसूली के पीछे विधायक खेमे के लोग सक्रिय हैं, जबकि आयोजन सबके लिए खुला होना चाहिए। इसी को लेकर उनका गुस्सा भड़का और उन्होंने मेंदोला पर सीधे निशाना साध दिया।
अब विरोध में खड़े
राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि जीतू चौधरी कभी मेंदोला के बेहद करीबी रहे हैं। दोनों कई आयोजनों और कार्यक्रमों में साथ देखे जाते थे। लेकिन अब चौधरी न सिर्फ उनसे दूरी बना चुके हैं बल्कि खुलकर विरोध भी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यहां तक लिखा है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें फंसाने की साजिश भी हो सकती है।
पहले भी उठा चुके सवाल
यह पहली बार नहीं है जब चौधरी ने मेंदोला पर आरोप लगाए हों। कुछ साल पहले उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कहते सुने गए थे, “मुझे रमेश मेंदोला मत समझना।” अब सोशल मीडिया पर खुला हमला कर उन्होंने फिर से माहौल गरमा दिया है।
जीतू चौधरी की पोस्ट के बाद शहर की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विधायक रमेश मेंदोला इन आरोपों और चुनौती का क्या जवाब देते हैं। फिलहाल उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
