जबलपुर पुलिस परेड ग्राउंड पर 77वां गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जवानों ने हर्ष फायर किया और मंत्री ने तीन रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े, जिससे समारोह का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार समग्र और संयोजित विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में जबलपुर और ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन शहर बनेंगे। इस पहल से छोटे कस्बे और नगर आपस में जुड़े रहेंगे और विकास गतिविधियों में तेजी आएगी। मध्य प्रदेश इस वर्ष ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां दो प्रमुख शहरों में एक ही साल में मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई है।
जबलपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के ओवल लॉन में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही मोबाइल कोर्ट को भी हरि झंडी दिखाई गई। वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य समारोह में जवानों और अधिकारियों की मार्चपास्ट तथा विभिन्न शासकीय विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और संस्कृति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।
बच्चों के लिए विशेष पहल
जिले में सभी शासकीय भवनों, कार्यालयों और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और शाम 6 बजे शहीद स्मारक भवन गोल बाजार में भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हाईकोर्ट समारोह के दौरान ‘होप टू अचीवमेंट’ पहल के तहत ग्वारीघाट के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों को आईपैड, स्कूल बैग और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की जाएगी। इसके अलावा, स्कूलों में बच्चों को विशेष भोज के रूप में हलुआ पूरी और खीर दी जाएगी।
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मुख्य समारोह में स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने फहराया राष्ट्र ध्वज pic.twitter.com/y9oUJjTi8g— Jabalpur Commissioner (@jbpcommissioner) January 26, 2026
समारोह स्थल पर आम नागरिकों और अतिथियों के लिए बैठने और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई। इस तरह से जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह ने देशभक्ति, शिक्षा और विकास की भावना को साथ लेकर एक उत्साहपूर्ण वातावरण तैयार किया।
