जबलपुर | मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, जिसे 1200 करोड़ रुपये की लागत से जबलपुर को सौगात के रूप में मिला था, अब रीलबाजों और स्टंटबाजों का नया अड्डा बन गया है। जिस फ्लाईओवर को ट्रैफिक दबाव कम करने और लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था, वह इन दिनों सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए शूटिंग लोकेशन बन गया है। यहां रोज़ाना रील्स बनाने, स्टंट करने और नशाखोरी जैसी गतिविधियों के वीडियो सामने आ रहे हैं।
युवाओं तक का क्रेज
फ्लाईओवर पर वायरल हुई रील्स में सबसे ज्यादा चर्चा किन्नर समुदाय की रील्स की हो रही है। एक वीडियो में तीन किन्नर वेस्टर्न ड्रेस पहनकर फ्लाईओवर पर डांस करते नजर आते हैं। वहीं, दूसरी रील में एक किन्नर फिल्मी गाने पर एक्ट करती दिखाई देती है और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
इसके अलावा, एक युवक ने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ का गेटअप लेकर फ्लाईओवर पर गाड़ियों में उल्टा बैठकर रील बनाई। वहीं दूसरी ओर कुछ युवकों ने बीच फ्लाईओवर पर डांस की रिहर्सल कर रील शूट की। एक डांसर ने तो यहां पहले ब्रेक डांस और फिर डिस्को डांस कर वीडियो बनाया, जिसे हजारों लोग शेयर कर रहे हैं।
पुलिस की सख्ती
जबलपुर पुलिस ने इन वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सभी वीडियो सौंप दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार रात पुलिस ने अभियान चलाकर फ्लाईओवर पर रील बनाने और स्टंट करने वाले युवाओं पर शिकंजा कस दिया।
इस दौरान 100 से अधिक लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान काटे और 80 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला। पुलिस का कहना है कि फ्लाईओवर पर इस तरह की लापरवाही न केवल यातायात के लिए खतरनाक है बल्कि सड़क हादसों का कारण भी बन सकती है।
मनोरंजन या खतरा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन रील्स ने जहां युवाओं में लोकप्रियता हासिल की है, वहीं शहरवासियों के लिए यह चिंता का कारण बन रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या 1200 करोड़ की लागत से बना यह फ्लाईओवर मनोरंजन का मंच है या ट्रैफिक समस्या का समाधान? पुलिस ने साफ किया है कि आगे भी निगरानी जारी रहेगी और जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।