,

MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव से बढ़ेगा निवेश

Author Picture
Published On: 23 August 2025

जबलपुर | MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर और कटनी के लिए विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने महाकौशल क्षेत्र के नागरिकों को फ्लाईओवर और सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर का एलिवेटेड कॉरिडोर प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर होगा, जो आने वाले समय में शहर की यातायात व्यवस्था को नई दिशा देगा।

जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकौशल के लिए यह अवसर ऐतिहासिक है क्योंकि यहां लंबे समय से फ्लाईओवर और सड़क चौड़ीकरण की मांग उठती रही है। सात किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के शुरू होने से यातायात सुगम होगा और लोगों का समय भी बचेगा।

योजनाओं को मंजूरी

इसके साथ दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण और छह अन्य सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया है। कुल मिलाकर क्षेत्र की सड़क संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए 4250 करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल आमजन को सुविधा होगी बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी गति मिलेगी।

माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0

कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के कई प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने और निवेशक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी और शहडोल प्रदेश में खनन गतिविधियों के प्रमुख केंद्र हैं। यहां उपलब्ध खनिज संसाधनों का बेहतर उपयोग कर राज्य सरकार युवाओं को रोजगार और उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कॉन्क्लेव के जरिए खनन आधारित उद्योगों में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार उद्योग, कृषि, खनन और सेवा क्षेत्र में लगातार निवेश बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि हर वर्ग को विकास का लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाया जाए। गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, किसान हित और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाओं पर काम हो रहा है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp