जबलपुर शहर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे उत्साह और व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। ग्वारीघाट दुर्गा नगर भितौली कुंड में नगर निगम की ओर से सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। प्रशासन ने इस दौरान क्रेन का उपयोग किया है, ताकि श्रद्धालुओं को पानी में उतरने की जरूरत न पड़े और सुरक्षा सुनिश्चित हो।
नगर निगम के व्यवस्थापक आशीष झारिया ने बताया कि कल से अब तक 100 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन इस कुंड में हो चुका है। शहर भर से श्रद्धालु प्रतिमाएं लेकर कुंड में पहुंच रहे हैं। विसर्जन का यह सिलसिला शरद पूर्णिमा तक जारी रहेगा और इस दौरान करीब 600 प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न होने का अनुमान है।
आवश्यक इंतजाम
नगर निगम ने कुंड में पानी, रोशनी और सुरक्षा सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। कुंड के आसपास पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तैनात है ताकि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो। प्रशासन की यह पूरी व्यवस्था “जबलपुर विसर्जन महाकुंभ” को खास बनाती है और यह सुनिश्चित करती है कि पवित्र नदियों और प्राकृतिक जलस्रोतों में मूर्ति विसर्जन से कोई प्रदूषण न हो।
श्रद्धालु इस अवसर पर बड़े उत्साह के साथ आए और अपनी-अपनी प्रतिमाएं लेकर कुंड में आए। नगर निगम ने प्रतिमा विसर्जन के लिए समय-सारणी बनाई है और लोगों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से विसर्जन करने की सुविधा दी है।
चारों ओर की गई बैरिकेडिंग
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कुंड के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम हर समय निगरानी रख रही है। क्रेन के इस्तेमाल से बड़ी प्रतिमाओं को कुंड में आसानी से डाला जा रहा है। नगर निगम ने यह भी बताया कि इस प्रकार का व्यवस्थित और प्रदूषण मुक्त विसर्जन न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए है, बल्कि जल स्रोतों को साफ और सुरक्षित रखने के लिए भी किया जा रहा है। शहरवासियों का सहयोग भी इस कार्य में अहम भूमिका निभा रहा है। इस तरह ग्वारीघाट कुंड में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धालुओं की सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था और पर्यावरण सुरक्षा के साथ सुचारू रूप से हो रहा है।