,

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना में MP को रजत पदक, वैश्विक मंच पर चमके प्रदेश के उत्पाद

Author Picture
Published On: 15 July 2025

भोपाल | MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में “एक जिला-एक उत्पाद” (ODOP) योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान राज्य श्रेणी में ODOP योजना के प्रभावी कार्यान्वयन, स्थानीय उत्पादों के ब्रांड निर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह पुरस्कार MP की ओर से उद्योग, वाणिज्य एवं निवेश प्रोत्साहन नीति विभाग की उप सचिव रूही खान को प्रदान किया। समारोह में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश

ODOP योजना के तहत, मध्यप्रदेश के अनेक उत्पादों ने अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहचान बनाई है। बुरहानपुर के केले, रायसेन का बासमती चावल और बालाघाट का चिनौर चावल जैसे उत्पाद वैश्विक मांग में हैं। प्रदेश सरकार द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने, ब्रांडिंग, डिजिटलीकरण और लॉजिस्टिक सहयोग जैसे प्रयासों से स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल रहा है।

प्रदेश के 19 उत्पादों को अब तक जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग मिल चुका है, जिसमें चंदेरी और महेश्वरी साड़ी, रतलामी सेव, गोंड पेंटिंग, नागपुरी संतरा, कड़कनाथ मुर्गा, शरबती गेहूं, बाग प्रिंट और मुरैना की गजक जैसे उत्पाद शामिल हैं। इन उत्पादों में से कई ODOP योजना के अंतर्गत भी चयनित हैं। यह टैग न केवल उत्पादों की पहचान को मजबूत करता है, बल्कि उनकी मांग को भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ाता है।

रोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहन

राज्य सरकार की इस पहल ने स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों, एफपीओ, स्टार्टअप्स और लघु उद्यमियों को नई पहचान दी है। ODOP के तहत विभिन्न जिलों में विशेष उत्पादों की पहचान कर प्रशिक्षण, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग में सुधार किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। भारत सरकार द्वारा सिंगापुर, न्यूयॉर्क, वैंकूवर, मिलान, बहरीन और जापान जैसे देशों में ODOP वॉल्स स्थापित की गई हैं, जहां भारतीय उत्पादों को वैश्विक खरीदारों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। ODOP उत्पाद अब सिंगापुर के मुस्तफा सेंटर और सेंटर पॉइंट मॉल जैसे प्रमुख खुदरा केंद्रों पर भी उपलब्ध हैं।

व्यापक भागीदारी और मान्यता

राष्ट्रीय स्तर पर ODOP पुरस्कारों के लिए कुल 641 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की प्रविष्टियों में मध्यप्रदेश को रजत पदक से नवाजा गया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp