, , ,

गुरु नानक जयंती पर CM मोहन यादव पहुंचे अरेरा कॉलोनी गुरुद्वारा, मत्था टेक दी शुभकामनाएं

Author Picture
Published On: 5 November 2025

गुरु नानक जयंती के मौके पर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अरेरा कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने मत्था टेका, शबद कीर्तन सुना और प्रदेश सहित देशवासियों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने वाहेगुरु जी से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना भी की।

“गुरु नानक देव जी सामाजिक एकता और सेवा के प्रतीक थे”

CM मोहन यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को एकता, समानता और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक जी का जीवन सत्य, करुणा और परोपकार का प्रतीक है, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती और शहीदी दिवस को धूमधाम से मनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान में हर जरूरी कदम उठाएगी।

पूरी दुनिया को मानवता का संदेश

CM यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी साक्षात ईश्वर समान थे। उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अरब देशों तक मानवता और सेवा का संदेश पहुंचाया। उस दौर में भी उनके विचारों की गूंज पूरे विश्व में रही।

उन्होंने कहा, “गुरु नानक जी ने हमें सिखाया कि जातिगत भेदभाव खत्म कर सब एक संगत में रहें। मनुष्य, मनुष्य के काम आए और अन्याय के खिलाफ खड़ा हो। हमारे वीरों ने इसी मार्ग पर चलते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का यह प्रकाश पर्व अद्भुत है, जो सेवा, समरसता और देशभक्ति का संदेश देता है।

धर्म वही, जो सबके हित में हो

CM मोहन यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी की अमरवाणी सिखाती है कि सच्चा धर्म वही है जो सबके कल्याण में हो। सरकार भी उसी भावना के साथ जनकल्याण और समानता के रास्ते पर काम कर रही है।

 

उन्होंने कहा, “गुरु नानक देव जी कहते थे एक नूर से सब जग उपज्या, कौन भले, कौन मंद? यानी हर जीव में एक ही ज्योति बसती है। जब हम सबमें उसी नूर को देखते हैं, तब भेदभाव मिट जाता है और सच्चा प्रेम प्रकट होता है।”

शबद कीर्तन में शामिल हुए CM

गुरुद्वारा परिसर में आयोजित विशेष दीवान सभा में CM मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के साथ शबद कीर्तन में हिस्सा लिया और श्री सतनाम वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उन्हें सरोपा भेंटकर सम्मानित किया।

“सेवा और समानता से ही समाज आगे बढ़ेगा”

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक जी ने सिखाया कि ईमानदारी से जीवन जीना, मेहनत करना और मिल-बांटकर खाना ही असली धर्म है। उन्होंने लंगर की परंपरा शुरू कर समाज में समानता का संदेश दिया।

CM ने कहा, “वाहेगुरु जी की कृपा से हम सब सद्भाव, करुणा और प्रेम के मार्ग पर चलें। हमारी सरकार सेवा को समर्पित है और हर नागरिक तक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही है।”

समाज के लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक भगवान दास सबनानी, रविंद्र यति, राहुल कोठारी, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अध्यक्ष बलजिंदर सिंह, पी.एस. बिंद्रा, ग्रंथी और बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु मौजूद रहे। शबद कीर्तन में संगत ने प्रदेश की उन्नति और भाईचारे की भावना के विस्तार के लिए अरदास की।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp