,

MP के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए श्रीमद् भागवत गीता की ऑनलाइन क्लास, 27 अगस्त तक करना होगा रजिस्ट्रेशन

Author Picture
Published On: 16 August 2025

भोपाल | MP में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं की धूम के बीच विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को श्रीमद् भागवत गीता की ऑनलाइन क्लास के लिए पंजीयन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह व्यवस्था उच्च शिक्षा विभाग ने श्रीकृष्ण पाथेय योजना के तहत शुरू की है। आदेश के मुताबिक, 27 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन गीता परिवार की वेबसाइट learngeeta.com या online.learngeeta/participant/register.php लिंक पर किया जा सकता है।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

पंजीयन फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल और शहर जैसी जानकारी भरनी होगी। साथ ही भाषा और समय का स्लॉट चुनना होगा। प्रक्रिया पूरी होते ही ऑनलाइन क्लास से जुड़ा जा सकेगा।

क्लास की विशेषताएं

  • कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है।
  • गीता के सभी 18 अध्याय चार स्तरों में सिखाए जाएंगे।
  • क्लास 13 भाषाओं (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, तेलुगू, बांग्ला, उड़िया, तमिल, नेपाली, असमिया, मलयालम, कन्नड़ और सिंधी) में उपलब्ध है।
  • सप्ताह में पांच दिन लाइव क्लास होंगी।
  • सप्ताहांत में श्लोकों के भाव और अर्थ पर विशेष विवेचन (व्याख्या) सेशन होंगे।

उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि मार्च 2025 में मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में तय किया गया था कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत प्रदेशभर के कॉलेज विद्यार्थियों को गीता शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। उसी क्रम में यह ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp