भोपाल | मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt) अब खेलों को लेकर बड़ा फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को साफ कर दिया कि 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को भेजना सरकार की प्राथमिकता है।
CM ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने मप्र ओलंपिक संघ की जबलपुर बैठक को ऑनलाइन एड्रेस करते हुए कहा, “प्रदेश के खिलाड़ियों को सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, बल्कि हर जरूरी मदद दी जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर हो या संसाधन, MP पीछे नहीं रहेगा।” इस दौरान उन्होंने अन्य कई सारे विषयों पर चर्चा की। साथ ही, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मेहनत की तारीफ
डॉ. यादव ने बताया कि MP में 22 से ज्यादा हॉकी एस्ट्रोटर्फ, 15 एथलेटिक ट्रैक और 18 एक्सीलेंस एकेडमी हैं। ये सब राज्य को राष्ट्रीय खेल हब बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। प्रदेश ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में तीसरा स्थान पाया था। सीएम ने इसे राज्य के खिलाड़ियों की मेहनत और व्यवस्थाओं की सफलता बताया।