, ,

धार में बन रहा टेक्सटाइल पार्क, सीएम बोले – “मोदी जी का धन्यवाद, अब MP की फैब्रिक पहचान बनेगी ग्लोबल”

Author Picture
Published On: 2 July 2025

धार | मध्य प्रदेश के धार जिले में कपड़ा उद्योग (टेक्सटाइल) को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ा काम शुरू हो गया है। “पीएम मित्र पार्क” नाम का यह टेक्सटाइल पार्क अब जमीन पर उतरने लगा है। काम का पहला चरण शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद किया है।

क्या है पीएम मित्र पार्क?

  • ये पार्क धार में 2158 एकड़ ज़मीन पर बन रहा है।
  • इसमें 2050 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।
  • अभी 773 करोड़ रुपए के टेंडर पास हुए हैं, यानी अब असली काम चालू।

सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि धार में जो टेक्सटाइल पार्क बन रहा है, वो हमारे किसानों, बुनकरों, उद्योगपतियों और युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है। ये सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, ये एमपी के विकास की नई शुरुआत है।

क्या फायदा होगा?

  • कपड़ा उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी
  • रोजगार के नए मौके बनेंगे
  • एमपी की फैब्रिक इंडस्ट्री देश-दुनिया में नाम कमाएगी

धार में बन रहा टेक्सटाइल पार्क, मोदी सरकार की मदद से। हजारों लोगों को काम मिलेगा। एमपी की बनाई फैब्रिक अब इंटरनेशनल मार्केट तक जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp