भोपाल | MP में अब अगर सड़क पर कोई हादसा हो जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। घायल को सीधे अस्पताल ले जाओ, इलाज का पैसा मध्य प्रदेश सरकार देगी। इसके लिए अब नई कैशलेस इलाज योजना लागू हो गई है।
इलाज होगा फ्री
अगर किसी वाहन का इंश्योरेंस (बीमा) है, और कोई हादसा होता है, तो उस केस में सरकार इलाज का सारा खर्च उठाएगी। पीड़ित को या उसके परिवार को बस 112 नंबर पर फोन करके जानकारी देनी है और फिर अस्पताल में बिना पैसे दिए इलाज शुरू हो जाएगा।
- इलाज का खर्च ₹1.5 लाख तक सरकार देगी।
- हादसे के 7 दिन के भीतर इलाज कराना होगा।
- बस 112 डायल कर दो, जिससे सरकार एक्टिव हो जाएगी।
कलेक्टर की निगरानी में होगा काम
परिवहन सचिव मनीष सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टरों को कहा है कि इस स्कीम की नियमित निगरानी करें। कहीं भी लापरवाही ना हो, ये तय करना उनकी जिम्मेदारी होगी। हर जिले में एक अफसर को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि अस्पताल को पैसा सरकार की तरफ से 10 दिन के अंदर दे दिया जाएगा। इससे लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और वो अपना आगे का जीवन बेहतर तरीके से जी सकेंगे।
जरूरी दस्तावेज
- जिस वाहन से हादसा हुआ उसका बीमा होना चाहिए।
- अस्पताल में इलाज हादसे के 7 दिन के भीतर शुरू होना चाहिए।
- 112 नंबर पर फोन करके हादसे की जानकारी देना जरूरी है।
