मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले की तराना तहसील में किसानों के खातों में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन फसल की राहत राशि 265 करोड़ रुपए सीधे सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा कराई। यह राशि तराना कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को समर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार उनकी हर परेशानी का ध्यान रखती है और फसल खराब होने पर उन्हें समय पर राहत दी जाती है।
किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसान बढ़ते तूफानों और बाढ़ में अपनी फसल बचाने के लिए मेहनत करता है। अगर प्रकृति परीक्षा लेती है और फसल खराब होती है, तो उसकी चिंता हमारी सरकार करती है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को सोलर पंप के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का काम चल रहा है, ताकि बिजली की समस्याओं से परेशान न होना पड़े और अतिरिक्त बिजली होने पर सरकार उसे खरीद भी सके।
कांग्रेस पर तंज
मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते थे आलू लगाओ तो सोना निकलेगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता किसानों के हित को नहीं समझते और मोटी चमड़ी के हो गए हैं। डॉ. यादव ने बताया कि कांग्रेस के 47 साल के शासन में किसानों को सम्मान निधि नहीं मिली, जबकि वर्तमान सरकार ने इसे लागू किया।
दीपावली के पूर्व आज तराना, उज्जैन से पीएम उज्ज्वला योजना, गैर-उज्ज्वला लाड़ली बहना एवं विशेष पिछड़ा जनजातीय समाज की 29 लाख हितग्राही बहनों को गैस रिफिल हेतु 45 करोड़ रुपये की अनुदान राशि अंतरित की।
अतिवृष्टि से फसल क्षति के लिए उज्जैन के किसान भाइयों को 265 करोड़ एवं आगर मालवा… pic.twitter.com/RewGmP0VkK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों के खातों में राशि जमा की गई है और भाई दूज के बाद उन्हें ₹1500 भी दी जाएगी। इसके अलावा युवाओं के लिए तराना कनसिया में 8000 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है, जिससे 2-3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
विकास कार्यों में सौगातें
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उज्जैन तहसील के विभिन्न गांवों के विकास कार्यों के लिए भी राशि जारी की। 124 गांवों को 30 करोड़, कोठी महल के 14 गांवों को 79 लाख 60 हजार, घटिया के 128 गांवों को 28 करोड़ 50 लाख, खाचरौद के 110 गांवों को 36 करोड़ 36 लाख, नागदा के 64 गांवों को 23 करोड़ 61 लाख और बड़नगर के 193 गांवों को 35 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की।
उपस्थित लोग
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, अनिल जैन कालूखेड़ा, मधु गहलोत, अरुण भीमावत और तेज बहादुर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने किसानों और जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र की समृद्धि में योगदान दें।
