,

उज्जैन में आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Author Picture
Published On: 18 August 2025

उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की शाही (राजसी) सवारी निकाली जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। मंदिर प्रशासन ने देशभर से लगभग 10 लाख भक्तों के आने की संभावना जताई है। शाम 4 बजे पूजन-अर्चन और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलेगी। सात किलोमीटर लंबे मार्ग पर 10 ड्रोन से रजत पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी। सवारी में छह मुखारविंद शामिल होंगे—रजत पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट का मुखारविंद और एक रथ पर सप्तधान मुखारविंद।

पुलिस तैनात

चल समारोह में मंदिर प्रचार वाहन, यातायात पुलिस, सशस्त्र बल, स्काउट-गाइड, सेवा दल और 70 भजन मंडलियां शामिल रहेंगी। साधु-संत, पुजारी और पुरोहित भी सवारी के साथ रहेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सवारी मार्ग पर मोबाइल डिटेक्शन टीम तैनात रहेगी और सेल्फी लेने पर रोक रहेगी।

लाइव शो

ढुलिया जनजाति का गुदुम बाजा नृत्य, हरदा का डंडा लोकनृत्य और बालाघाट की बैगा जनजाति का करमा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। राजसी सवारी का प्रसारण चलित रथ पर लगे एलईडी स्क्रीन और शहर के कई स्थानों फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्त अखाड़ा आदि पर लाइव दिखाया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp