उज्जैन | शहर एक बार फिर खेलों के केंद्र में है। नानाखेड़ा स्थित राजमाता सिंधिया बहुउद्देश्यीय खेल परिसर में मंगलवार से 58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की धमाकेदार शुरुआत हुई। पूरे प्रदेश से आए कुल 550 होनहार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 3 अगस्त तक चलेगा और इसमें कुल सैकड़ों मैच खेले जाएंगे, जिससे उज्जैन का माहौल खेलमय हो उठा है।
भव्य उद्घाटन
चैंपियनशिप की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। नगर निगम उज्जैन के आयुक्त आशीष पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में मीना राजेश, बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुनील चौगुले, और लायंस क्लब गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उज्जैन को खेलों का नया केंद्र बनाने के प्रयासों की सराहना की।
550 खिलाड़ी
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 550 खिलाड़ी अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं। मुकाबले सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं। पहले दिन सुबह 8 बजे से मुकाबलों का सिलसिला शुरू हुआ और शाम तक 171 मैच पूरे किए गए। इस दौरान बॉयज़ सिंगल्स, गर्ल्स सिंगल्स और बॉयज़ डबल्स के मैचों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
बैडमिंटन का नया केंद्र
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने इस आयोजन को उज्जैन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि उज्जैन को बैडमिंटन के राष्ट्रीय नक्शे पर लाने की दिशा में एक अहम कदम है। यहां की सुविधाएं और खिलाड़ियों का जोश यह साबित करता है कि आने वाले सालों में उज्जैन इस खेल में बड़ा नाम बनकर उभरेगा।”
खेल परिसर में दिखा जोश
राजमाता सिंधिया खेल परिसर इस समय युवा ऊर्जा, जोश और खेल भावना का संगम बन चुका है। हर कोर्ट पर रैकेट की टकराहट, खिलाड़ियों की चीयरिंग और कोच की रणनीति गूंज रही है। उज्जैनवासियों के लिए यह चैंपियनशिप एक उत्सव बन गई है, जहां भविष्य के चैंपियनों को सामने से देखने का मौका मिल रहा है।
