,

महाकाल मंदिर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कहा- पार्टी के विश्वास की जिम्मेदारी मिली है

Author Picture
Published On: 3 July 2025

उज्जैन | भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। यह पदभार संभालने के बाद उनका पहला उज्जैन दौरा था। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश की खुशहाली और संगठन की मजबूती के लिए प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में खंडेलवाल का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल समेत कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मीडिया से की बातचीत

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में खंडेलवाल ने कहा, “पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रेम व भरोसे से मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के आशीर्वाद से करना मेरे लिए सौभाग्य है। आशा है उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।” नई टीम के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “यह आगे देखा जाएगा।”

ये लोग होंगे शामिल

उज्जैन प्रवास के दौरान भाजपा नेता कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, जिसके बाद कालिदास अकादमी में भाजपा नगर संगठन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे। यहां कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।

मिलेगी नई ऊर्जा

नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित समारोह में महापौर मुकेश टटवाल, अन्य पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। खंडेलवाल के प्रथम आगमन को लेकर शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। भाजपा नेताओं का कहना है कि खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। वे जमीन से जुड़े नेता हैं और कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं। उज्जैन दौरा उनके लिए संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp