,

उज्जैन में CEO ने की जनसुनवाई, दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

Author Picture
Published On: 15 July 2025

उज्जैन | जिला पंचायत उज्जैन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जनसुनवाई की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का समय-सीमा में परीक्षण कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जयसिंहपुरा निवासी द्रोपदी बाई ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान पूर्ण हो चुका है. उन्हें दो किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं, लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी तीसरी व अंतिम किश्त नहीं मिली है। इस पर नगर निगम आयुक्त को जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पारिवारिक संपत्ति विवाद

ग्राम मकलाखेड़ा, झारडा तहसील के तूफान सिंह ने शिकायत की कि उनके भाइयों ने उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है और उन्हें घर से निकाल दिया गया है। इस मामले में तहसीलदार झारडा को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। महाशक्ति नगर के पूनम चंद्रपाल व अन्य रहवासियों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा रोड पर 3 फीट आगे तक अतिक्रमण कर गली संकरी कर दी गई है, जिससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इस पर नगर निगम के ज़ोनल अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश मिले।

बुजुर्ग दंपती की जमीन पर कब्जा

ग्राम बघेरा, तराना तहसील के गोवर्धन लाल ने शिकायत की कि उनके पुत्र, बहू ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए एसडीएम तराना को निर्देशित किया गया।

नामांतरण में देरी

पिपलीनाका निवासी जगदीश नाथ ने बताया कि उन्होंने एक मकान खरीदा है, लेकिन लंबे समय बाद भी उसका नामांतरण नहीं हो सका है। इस पर नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार त्वरित जांच और समाधान का निर्देश दिया गया। सीईओ द्वारा की गई जनसुनवाई में विभिन्न नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि सभी मामलों में न्यायपूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लोगों को राहत दी जाए।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp