,

CM यादव पहुंचे महाकाल की नगरी उज्जैन, दिव्य भस्म आरती में हुए शामिल; की ये कामना

Author Picture
Published On: 12 July 2025

उज्जैन | श्रावण मास का पवित्र दूसरा दिन उज्जैन में आस्था, भक्ति और जनसेवा के संकल्पों से सराबोर रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी धर्मपत्नी के साथ श्रीमहाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और प्रातःकालीन भस्मारती में शामिल होकर बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन की संपूर्ण प्रक्रिया पुजारी श्री आकाश गुरु द्वारा संपन्न कराई गई। इससे पहले मुख्यमंत्री दंपत्ति ने नरसिंह घाट पर पवित्र क्षिप्रा में स्नान कर विधिवत पूजा की।

CM ने किया भ्रमण

भस्मारती के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं से भेंट की। उन्होंने उनके दर्शन अनुभव के बारे में जानकारी ली। अयोध्या से आई एक श्रद्धालु महिला ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन के उचित प्रबंधन और व्यवस्था से उन्हें बिना कठिनाई के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

कर्मचारियों को प्रमोशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा श्रीमहाकाल की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश समृद्धि के मार्ग पर तेज़ी से अग्रसर है। हाल ही में इंदौर में आयोजित ग्रोथ समिट में जिस तरह निवेशकों ने रुचि दिखाई है, उससे प्रदेश के लाखों युवाओं को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं और शासकीय नौकरियों में 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिल रहा है।

धार्मिक पर्यटन को भी मिल रहा नया स्वरूप

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं। कांवड़ यात्रियों से लेकर हर तीर्थ क्षेत्र में व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” को साकार करना है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहनों को 35% आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया जा रहा है। साथ ही सरकार का संकल्प है कि इंडस्ट्री में श्रमिकों को ₹5,000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की योजना भी पूरी की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp