उज्जैन जिले में अति वर्षा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक महेश परमार और अन्य नेता शामिल हुए। उन्होंने किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।
कोठी रोड स्थित एनसीसी कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर रैली बनाई। इसके बाद रैली कलेक्टर कार्यालय स्थित संकुल भवन की ओर बढ़ी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और किसानों के हितों की रक्षा की मांग उठाई।
मुआवजे की मांग
विधायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस सहित कई कांग्रेस नेता इस रैली में शामिल हुए। दोपहर 12:30 बजे उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और किसानों के मुआवजे के लिए जोरदार आवाज उठाई।
रोकथाम
संकुल भवन के मुख्य द्वार पर पुलिस ने बेरीकेडिंग कर दी थी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता भवन के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठकर अपनी मांगें रखीं और किसानों के हित में बारी-बारी से अपना पक्ष रखा। कुछ किसान भी प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने भी अपनी परेशानियों और मुआवजे की मांग रखी।
कांग्रेस नेताओं का कहना
विधायक महेश परमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य राजनीति करना नहीं है, बल्कि किसानों के हित में आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि लगातार किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और कई किसान आत्महत्या की ओर भी जा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि प्रदेश भर के किसानों को तुरंत राहत राशि और मुआवजा प्रदान करे।