,

महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी और महंत के बीच विवाद, गर्भगृह में कहासुनी

Author Picture
Published On: 23 October 2025

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा और महंत महावीर नाथ के बीच बुधवार सुबह गर्भगृह में कहासुनी ने नया मोड़ ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि महाकालेश्वर मंदिर पुजारियान समिति ने उज्जैन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर महंत महावीर नाथ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। पुजारियों का आरोप है कि महंत ने मंदिर की मर्यादा भंग की, पुजारी को धक्का दिया और अशोभनीय व्यवहार किया। समिति ने मांग की है कि महंत को मंदिर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

बिना अनुमति प्रवेश का आरोप

महेश शर्मा ने बताया कि महंत महावीर नाथ सुबह करीब 8 बजे अपने साथ दो-तीन लोगों को लेकर गर्भगृह में बिना अनुमति प्रवेश कर गए। उस समय पुजारी महेश शर्मा, पुरोहित नीरज शर्मा और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। नीरज शर्मा ने महंत से सिर पर बंधा फेटा हटाने का निवेदन किया, क्योंकि मंदिर में गर्भगृह में ऐसा पहनावा मर्यादा के खिलाफ माना जाता है। इसके बाद महंत ने गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।

CCTV में दर्ज घटना

महेश शर्मा ने कहा कि महंत ने धक्का-मुक्की की, जिससे उन्हें चोटें आईं। यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है। घटना के समय मंदिर में वीआईपी परिवार की महिलाएं भी दर्शन के लिए मौजूद थीं। पुजारियों का कहना है कि महंत महावीर नाथ का यह व्यवहार मंदिर की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामले से मंदिर की छवि धूमिल होती है।

पुजारियों की मांग

महाकालेश्वर मंदिर पुजारियान समिति ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन में कहा कि महंत महावीर नाथ ने गर्भगृह और नंदी हाल में नियमों का उल्लंघन किया और दादागीरी की। समिति ने अनुरोध किया कि महंत को मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम न हों।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp