उज्जैन | श्री महाकालेश्वर की कल (18 अगस्त) होने वाली शाही सवारी में इस बार एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी, जिसमें भक्त भी सहभागी बन सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सांस्कृतिक-धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के क्रम में यह पहल होगी।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, भक्तों द्वारा अर्पित गुलाब के फूलों से महाकाल की पालकी पर पुष्पवर्षा होगी। देशभर से आए श्रद्धालु भी अपने नजदीकी काउंटर पर फूल जमा करा सकते हैं। इसके लिए 18 अगस्त को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक मंदिर परिसर, फ्रीगंज और पुराने शहर में बनाए गए काउंटर खुले रहेंगे।
ड्रोन दीदी भी रहेंगी सहभागी
सवारी मार्ग पर पहली बार ड्रोन दीदी की मदद से भी पुष्पवर्षा की जाएगी। इससे श्रद्धालु खुद को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा महसूस कर पाएंगे। लोगों से अपील की गई है कि जिन मार्गों से सवारी गुजरेगी, वहां घर और गलियों को ध्वज व फूलों से सजाकर इसे बड़े उत्सव के रूप में मनाएं। कई सामाजिक संगठन भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
यहां जमा होंगे फूल
फूल जमा करने के लिए गेट नंबर-1 (अवंतिका द्वार), नीलकंठ द्वार, त्रिवेणी संग्रहालय, बड़ा गणेश मंदिर, महालोक प्रवेश द्वार, फ्रीगंज टावर चौक, शहीद पार्क, प्रियदर्शिनी चौराहा, स्वीमिंग पूल चौराहा, मालीपुरा, कंठाल चौराहा, छत्री चौक, इंदौर गेट और देवास गेट पर काउंटर बनाए गए हैं।
