CM डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी इस बार खास अंदाज़ में होने जा रही है। वे 30 नवंबर को खरगोन की डॉ. इशिता संग सामूहिक विवाह समारोह में सात फेरे लेंगे। उज्जैन के सांवरा खेड़ी में होने वाले इस आयोजन में कुल 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे, जिनमें सीएम का परिवार भी शामिल रहेगा। सामूहिक विवाह के लिए सांवरा खेड़ी के पास खेत को पूरी तरह समारोह स्थल में बदला जा रहा है। भोपाल से आए कारीगर यहां 5 बड़े वाटरप्रूफ डोम तैयार कर रहे हैं। इनके साथ विशाल मंच, 5 ग्रीन रूम, 7 गेट, 6 चेंजिंग रूम और टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं बनाई जा रही हैं।
फेरे छोड़कर बाकी सारे कार्यक्रम उज्जैन के होटल में ही रखे गए हैं। शादी की तैयारियों के लिए सीएम 26 नवंबर को उज्जैन पहुंच जाएंगे और चार दिनों तक यहीं रहेंगे।
सामूहिक विवाह का आयोजन
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हर साल अखिल भारतीय यादव महासभा करती है। इस बार 17 जोड़े यादव समाज से और 5 जोड़े अन्य समाजों से शामिल होंगे। सुबह 9 बजे हरी फाटक से सभी 22 दूल्हों का संयुक्त प्रोसेशन निकलेगा। इसके बाद करीब 11:30 बजे सांवरा खेड़ी में फेरे होंगे। सामूहिक विवाह में भोजन के तौर पर सब्जी-पूरी, दो मिठाइयां और नमकीन परोसा जाएगा। आयोजन समिति सभी जोड़ों को 51 हजार रुपए का गृहस्थी का सामान उपहार में देगी।
एक ही बारात में होंगे शामिल
इस समारोह की सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री के बेटे डॉ. अभिमन्यु भी बाकी 21 दूल्हों के साथ उसी सामूहिक बारात का हिस्सा बनेंगे। आयोजन समिति इसे सादगी और सामाजिक समरसता का संदेश बताकर काफी विशेष मान रही है।
राज्यपाल और कई मंत्री होंगे शामिल
30 नवंबर को होने वाले इस बड़े आयोजन में राज्यपाल मांगूभाई पटेल के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और कई अन्य वीआईपी के शामिल होने की संभावना है। दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, वरिष्ठ अधिकारी और बीजेपी के कई पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
