उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन की पैरा एथलीट मनस्विता तिवारी को अब उनके खेल में और तेज़ी मिलेगी। जनसुनवाई में की गई एक अपील पर उन्हें खासतौर पर खेलों के लिए बनी स्पोर्ट्स व्हीलचेयर दी गई है। इससे मनस्विता अब और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी।
मां ने रखी बात
मनस्विता की मां कल्पना तिवारी जनसुनवाई में पहुंचीं और उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह से कहा, “बेटी बहुत अच्छा खेलती है, लेकिन उसके पास खेलने लायक व्हीलचेयर नहीं है। अगर सरकार मदद करे तो वह और भी आगे जा सकती है।” कलेक्टर ने बिना देर किए सामाजिक न्याय विभाग को कहा कि मनस्विता को फौरन स्पोर्ट्स व्हीलचेयर दी जाए। फिर क्या था, कुछ ही दिनों में सीईओ जिला पंचायत जयती सिंह ने खुद व्हीलचेयर सौंप दी।
कई मेडल जीत चुकी हैं मनस्विता
मनस्विता कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने पैरा स्विमिंग और कैनोइंग में 17 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ताइक्वांडो में भी 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल उनके नाम है। मनस्विता की मां ने कहा कि हम साधारण लोग हैं, इतने महंगे सामान खरीदना आसान नहीं। सरकार ने जो मदद दी, उससे हमारी बेटी और आगे बढ़ सकेगी।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई
– उज्जैन, 1 जुलाई➡️ विभिन्न जनसमस्याओं पर सुनवाई
➡️ संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्रवाई के निर्देश
➡️ दिव्यांग प्रमाणपत्र, अतिक्रमण, विद्युत ट्रांसफार्मर, भूमि विवाद जैसे मुद्दों पर हुई सुनवाई#जनसुनवाई #Ujjain pic.twitter.com/acqBxGzygi— Collector Ujjain (@collectorUJN) July 1, 2025
दिव्यांगता को नहीं बनने दिया कमजोरी
मनस्विता बचपन से ही दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। खेलों के लिए उनका जुनून ही उनकी ताकत बन गया। अब जब उन्हें सही संसाधन मिल गया है, तो उनकी रफ्तार और बढ़ेगी। वहीं, मनस्विता तिवारी ने कहा कि दूसरों को लगता है मैं कमज़ोर हूं, लेकिन मैं खुद को मज़बूत मानती हूं।”