भोपाल/उज्जैन/शाजापुर, MP News | मध्यप्रदेश के दो शहरों में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। उज्जैन में जुलूस में शामिल कुछ लोग घोड़ा लेकर प्रतिबंधित रास्ते पर जाने लगे। पुलिस ने रोका तो बैरिकेड तोड़ दिए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इधर शाजापुर में जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए। मंच से टिप्पणी के बाद बहस मारपीट में बदल गई, वहां भी पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
उज्जैन में घोड़े के साथ जबरन जुलूस
रविवार देर रात मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस के रोकने के बावजूद घोड़ा प्रतिबंधित मार्ग पर ले जाने की कोशिश की। विवाद बढ़ा तो बैरिकेड्स गिरा दिए गए। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने में FIR दर्ज हुई है। अन्य उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी से की जा रही है।
शाजापुर में मंच से टिप्पणी पर भिड़े दो गुट
रात करीब 1 बजे शाजापुर के आज़ाद चौक में मोहर्रम जुलूस पहुंचा तो अखाड़ा घुमाने को लेकर दो गुटों में बहस हो गई। मंच से अपशब्द कहे गए, जिस पर दूसरा गुट भड़क गया। गाली-गलौज से बात धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंची। पुलिस पहले से मौजूद थी, पांच मिनट में लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया गया। किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं कराई। सुबह तक भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रामेश्वर शर्मा बोले- “ऐसे डंडे पड़ेंगे कि तीन पीढ़ियां याद रखेंगी”
घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने साफ कहा, “सरकार सबको त्योहार मनाने की छूट देती है, लेकिन उपद्रव किया तो डंडा चलेगा। कानून हाथ में लिया तो भयंकर सजा मिलेगी। ऐसे डंडे पड़ेंगे कि तीन पीढ़ियां याद रखेंगी, रूह कांप जाएगी।”
पुलिस पर पत्थर फेंकोगे तो ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि ये हाथ रोटी तोड़ने के लायक भी नहीं बचेंगे…#RameshwarSharma pic.twitter.com/MBAKhPANov
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) July 7, 2025
कांवड़ यात्रा भी निकलेगी
शर्मा ने सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भी चेतावनी दी। बोले, “भगवान शिव की कांवड़ यात्रा और शाही सवारी भी निकलेगी। कोई पत्थर फेंकने की कोशिश करेगा तो ऐसी व्यवस्था करेंगे कि रोटी तोड़ने लायक हालत भी न रहे।” दोनों शहरों में पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। उज्जैन और शाजापुर में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।